१५ अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर 10 लाईन का भाषण hindi speech on independence day
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
1) स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है।
2) 15 अगस्त 1947 को भारतवर्ष अंग्रेजो की 200 साल की गुलामी के बाद आजाद हुआ था।
3) भारत की स्वतंत्रता के बाद भारत को भारत और पाकिस्तान दो राष्ट्र में बांटा गया ।
4) 15 अगस्त के अवसर पर देश की आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया जाता है।
5) इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से तिरंगा झंडा फहराते है।
6) इस दिन भारत में सरकारी तथा गैर सरकारी विभागों में पूर्ण अवकाश होता है।
7) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थल सेना, जल सेना और वायु सेना द्वारा परेड निकाली जाती है।
8) स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों, कॉलेज या अन्य संस्थान में ध्वजारोहण और समारोह आयोजित किया जाता है।
9) 15 अगस्त के अवसर पर बहुत से राज्यों में लोग पतंग उड़ा कर भी ख़ुशी मनाते है।
10) इस दिन सभी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई देते है।